Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Grammy Awards 2022: 'लीव द डोर ओपन' ने सॉन्ग ऑफ द ईयर का खिताब किया अपने नाम, इन्हें मिला बेस्ट रैप सॉन्ग अवॉर्ड

Grammy Awards 2022: 'लीव द डोर ओपन' ने सॉन्ग ऑफ द ईयर का खिताब किया अपने नाम, इन्हें मिला बेस्ट रैप सॉन्ग अवॉर्ड

म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड में शुमार ग्रैमी अवार्ड सोमवार को लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में शुरू हुआ।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 04, 2022 8:56 IST
Grammy Awards
Image Source : TWITTER GRAMMY AWARDS Grammy Awards

Highlights

  • ग्रैमी अवार्ड सोमवार को लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में शुरू हुआ
  • ये 64वां ग्रैमी अवार्ड है

म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड में शुमार ग्रैमी अवॉर्ड सोमवार को लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में शुरू हुआ। इस अवॉर्ड फंक्शन पर हर किसी की नजर टिकी रही। 64वें एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स में दुनियाभर के दिग्गज संगीतकार, गायक, कंपोजर समेत म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों को सम्मानित किया गया। पहले यह समारोह अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 31 जनवरी को आयोजित होने वाला था लेकिन ओमिक्रॉन की वजह से इसकी तारीख और जगह में बदलाव किया गया। 

 इस बार भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज का नाम ‘डिवाइन टाइड्स’ उनके एलबम के लिए नॉमिनेट किया गया है। इसके साथ ही बेस्ट ग्लोबल म्यूजिकल परफॉर्मेंस का खिताब आरजू आफताब ने जीता है। आपको बता दें कि आरजू आफताब पहली पाकिस्तानी महिला हैं जिन्होंने ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। 

भारतीय संगीतकार ए. आर. रहमान भी ग्रैमी अवॉर्ड का हिस्सा बनने पहुंचे। इस अवॉर्ड समारोह में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि दी गई। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद दुनियाभर में जेलेंस्की की तारीफ की जा रही है। देखें किसने कौन सा अवॉर्ड अपने नाम किया-

  • बेस्ट रैप सॉन्ग- जेल
  • बेस्ट रॉक सॉन्ग- फू फाइटर्स
  • बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस- फू फाइटर्स
  • बेस्ट कंट्री एल्बम- स्टार्टिंग ओवर
  • बेस्ट रॉक एल्बम- फू फाइटर्स
  • बेस्ट कंट्री ग्रुप परफॉर्मेंस-यंगर मी
  • बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- ओलिवया रोड्रिगो
  • बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम- लव फॉर सेल
  • बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- ड्राइवर्स लायसेंस
  • सॉन्ग ऑफ द ईयर- लीव द डोर ओपन
  • बेस्ट प्रोग्रेसिव एल्मब- टेबल फॉर टू
  • बेस्ट रैप परफॉर्मेंस- फैमिली टाइज
  • प्रोड्यूसर ऑफ दे इयर- जैक एंटोनॉफ
  • बेस्ट कॉमेडी एल्बम- सिंसियरली
  • बेस्ट म्यूजिक वीडियो- फ्रीडम
  • बेस्ट रीमिक्स रिकॉर्डिंग- पैसेंजर
  • बेस्ट डांस- अलाइव
  • बेस्ट अमेरिकन एल्बम- नेटिव सन्स
  • बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एल्बम- स्काईलाइन
  • बेस्ट न्यू एज एल्बम- डिवाइन टाइड्स
  • बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम- मदर नेचर
  • बेस्ट ग्लोबल म्यूजिकल परफॉर्मेंस- मोहब्बत (आरजू आफताब)
  • बेस्ट सॉन्ग रिटेन फॉर विजुअल मीडिया- ऑल आईज ऑन मी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement