पत्नी संग तलाक को लेकर बोले गेविन रोसडेल
हॉलीवुड | 03 Mar 2017, 12:42 PMगेविन रोसडेल ने बीत वर्ष पत्नी ग्वेन स्टेफनी से तलाक ले लिया। लेकिन अपने तलाक को लेकर हाल ही में गेविन ने कहा है कि उन्होंने अपनी पत्नी ग्वेन के साथ तलाक के बारे में कभी नहीं सोचा था।