एरियाना ग्रैंडे होंगी मैनचेस्टर की मानद नागरिकता से सम्मानित
हॉलीवुड | 14 Jun 2017, 7:10 PMअमेरिकी पॉप सिंगर एरियाना ग्रैंडे ने हाल ही में मैनचेस्टर में अपने कॉन्सर्ट में शामिल लोगों पर हुए आतंकी हमले के पीड़ितों की सहायता के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इसी के लिए अब वह मैनचेस्टर की मानद नागरिकता से सम्मानित की जाएंगी।