जस्टिन बीबर ने कैंसिल किए पर्पस वर्ल्ड टूर के बाकी शो
हॉलीवुड | 26 Jul 2017, 11:41 AMजस्टिन बीबर पिछले कुछ वक्त से अपने पर्पस वर्ल्ड टूर में काफी व्यस्त चल रहे हैं। अपनी इसी टूर के तहत वह अब तक 154 शो में प्रस्तुति दे चुके हैं। उनके इस कॉन्सर्ट को लेकर काफी धूम मची हुई है, फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने हैं। लेकिन अब खबर आई है..