अब 'बैकस्ट्रीट बॉयज' के निक कार्टर पर लगा दुष्कर्म का आरोप
हॉलीवुड | 23 Nov 2017, 4:20 PMअमेरिकी रॉक बैंड 'बैकस्ट्रीट बॉयज' के सदस्य निक कार्टर पर 'ड्रीम' बैंड की एक सदस्य ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बता दें कि यह घटना वर्ष 2002 की है। मेलिसा शूमैन उस समय 18 साल की थीं और 'ड्रीम' बैंड की सदस्य थीं।