हार्वे विंस्टीन संग कानूनी लड़ाई में ऐसी हो चुकी अभिनेत्री रोज मैकगोवन की हालत
हॉलीवुड | 10 Jan 2018, 11:36 PMहार्वे विंस्टीन के खिलाफ यौन शोषण को लेकर काफी वक्त से सुर्खियां बनी हुई हैं। अब इस लड़ाई को लेकर अमेरिकी अभिनेत्री रोज मैकगोवन ने कहा है कि हार्वे के खिलाफ कानूनी लड़ाई में हो रहे भारी खर्च के कारण उन्हें अपना घर बेचना पड़ रहा है।