बेटे के दिल की सर्जरी के बाद जिमी किमेल ने बनाया लाडले का पहला जन्मदिन
हॉलीवुड | 23 Apr 2018, 7:09 PMजिमी किमेल के नन्हे बेटे बिली ने लंबे समय तक गंभीर बीमारी से जूझने के बाद आखिरकार अब जिंदगी पर जीत हासिल कर ली है। हाल ही में जिमी ने अपने लाडले को उसके पहले जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं।