बच्चों की कस्टडी को लेकर ब्रैड-एंजेलिना में बनी सहमति
हॉलीवुड | 01 Dec 2018, 12:38 PMलीवुड सितारों ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर सहमति बन गई है। इस मामले के एक वकील ने यह जानकारी दी। यह जोड़ा दो साल की शादी के बाद सितंबर 2016 में अलग हो गया था।