ड्वेन जॉनसन नहीं करेंगे ऑस्कर 2019 का होस्ट, 'जुमांजी' की शूटिंग में हैं व्यस्त
हॉलीवुड | 07 Feb 2019, 4:43 PMट्विटर पर एक प्रशंसक के जवाब में अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने बताया कि वह इस वर्ष शो की मेजबानी के लिए अकादमी की पहली पसंद थे, लेकिन अपनी आगामी 'जुमांजी' सीक्वल की प्रतिबद्धताओं के कारण वह कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन सके।