Oscar 2019: ‘ग्रीन बुक’ को मिला बेस्ट फ़िल्म का अकैडमी अवार्ड, ये है ऑस्कर की पूरी विनिंग लिस्ट
हॉलीवुड | 25 Feb 2019, 10:04 AMसिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ऑस्कर की विजेताओं का ऐलान हो गया है। रोमा को बेस्ट फॉरन फिल्म, बेस्ट एक्टर इन अ लीडिंद रोल रामी मालेक वहीं बेस्ट एक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल ओलविया कोलमन को मिला। वहीं बेस्ट फॉरन फिल्म रोमा को मिला।