'टाइटैनिक' को डुबोने के लिए कैमरून ने एवेंजर्स को दी बधाई
हॉलीवुड | 09 May 2019, 2:56 PM'एवेंजर्स : एंडगेम' ने महज 11 दिनों के अंदर ही 'टाइटैनिक' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले सबसे कम समय में दो अरब डॉलर की कमाई का रिकॉर्ड 'अवतार' के नाम था जिसे इस बेंचमार्क तक पहुंचने के लिए 47 दिन का समय लगा था।