'इन्सेप्शन' के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने कहा भारत फिल्मों के लिए शानदार जगह है
हॉलीवुड | 03 Dec 2020, 9:13 PMक्रिस्टोफर नोलन को लगता है कि हिंदी फिल्में उन मूलभूत कारणों को बरकरार रखने के लिए होती हैं जिनके कारण हम सिनेमा का आनंद लेते हैं, जबकि हॉलीवुड ने उसका कुछ सार खो दिया है। ऑस्कर विजेता क्रिस्टोफर नोलन को भारतीय फिल्मों से बहुत प्यार है।