ब्रैड पिट-एंजेलिना जोली के बेटे मैडॉक्स ने दी अदालत में गवाही, जानें क्या था मामला
हॉलीवुड | 19 Mar 2021, 6:21 PMब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बड़े बेटे मैडॉक्स ने अपने माता-पिता सहित छह बच्चों की चल रही कस्टडी की लड़ाई में गवाही दी है। जोली खेमे के एक सूत्र ने यूएस वीकली को बताया कि मैडॉक्स की गवाही पिट के पक्ष में नहीं थी।