Met Gala 2022: Natasha Poonawalla ने सब्यासाची की डिजाइनर साड़ी में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
हॉलीवुड | 03 May 2022, 3:06 PMदेसी ग्लैमर के साथ अमेरिकी थीम के फ्यूजन ने नताशा को सबसे खूबसूरत सेलिब्रिटी की लिस्ट में पहुंचा दिया है। इवेंट के लिए नताशा के लुक की तस्वीरें सब्यासाची के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गईं।