Jennifer Lopez Wedding: जेनिफर लोपेज ने बेन एफ्लेक संग की चौथी शादी, जल्द करेंगे ऐलान!
हॉलीवुड | 18 Jul 2022, 9:01 AMपिछले लंबे वक्त से हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और एक्टर बेन एफ्लेक (Ben Affleck) की शादी को लेकर काफी खबरें आ रही थीं। अब फाइनली दोनों ने अपने चाहनेवालों को खुश कर दिया है।