लॉस एंजेल्स: एक्सएक्सएक्स फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ शेंडर केज' से बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड में पदार्पण किया था। अब एक्सएक्सएक्स फ्रेंचाइजी की चौथी श्रृंखला पर काम चल रहा है।
वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सएक्सएक्स फिल्म की फ्रेंचाइजी के अधिकार रिवोल्यूशनरी स्टूडियो से द एच कलेक्टिव और विन डीजल की वन रेस फिल्म्स ने मिलकर खरीदा है और चौथी फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू करने की योजना बनाई है। इस श्रृंखला की पहली तीन फिल्मों के अधिकार रिवोल्यूशन स्टूडियो के पास थे।
डी. जे. कारुसो, जिन्होंने 'एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ शेंडर केज' का निर्देशन किया था वही 'एक्सएक्सएक्स 4' का भी निर्देशन करेंगे, जबकि डीजल अपनी शेंडर केज की भूमिका में नजर आएंगे।