लंदन: हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने कहा है कि साल 2001 में महान मुक्केबाज मुहम्मद अली के जीवन पर आधारित फिल्म में काम करने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। अली का बीते 3 जून को निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। वह पार्किंसन की बीमारी से जूझ रहे थे।
विल स्मिथ ने साल 2001 में आई फिल्म अली में मुहम्मद अली का किरदार निभाया था और इसके लिए उनको ऑस्कर के लिए नामांकित भी किया गया था।
इस 47 वर्षीय अभिनेता ने कहा, आपने दुनिया को झकझोर दिया। मेरे संरक्षक और मेरे दोस्त। आपने मेरी जिंदगी बदल दी। ईश्वर की आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। स्मिथ ने अली के साथ अपनी 2 तस्वीरें भी शेयर की।