पेरिस: ब्रेजेलिना के नाम से फेमस हॉलीवुड के ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली अपने 6 बच्चों के साथ बीते शनिवार को पेरिस से अमेरिका तक कू्ज में इकॉनामी क्लास में सफर करते हुए देखा गया। ऐसा क्या हुआ कि उन्हे ऐसे सफर करना पडा ।
दरअसल में शनिवार हॉलीवुड के सबसे हॉट कपल को पेरिस में इकॉनॉमी क्लास में अमेरिका के सफर के लिए हवाई जहाज में बोर्ड करते देखा। यह देख उस समय लोग हैरान रह गए । सामने आयी तस्वीरों में ब्रैड पिट जहां अपने बच्चों की सीट के ऊपर बने गुड्स कंपार्टमेंट में समान रखते नजर आए तो वहीं एंजेलिना दूसरे बच्चों के साथ सीट तलाशती दिखीं। खबर आई कि कर्ज में डूब जाने के कारण हॉट कपल को इकॉनामी क्लास में सफर करना पड रहा है।
हालाकि बाद में आयी खबरों से ये स्पष्ट हो गया कि ऐसा कुछ भी नहीं है ब्रेजेलिना इकॉनामी क्लास में सफर कर यह बताना चाहते है कि सेलिब्रिटीज भी एक सामान्य परिवार की तरह जिंदगी जीती हैं और उनके लिए इकॉनामी सेक्शन में सफर करना कोई बड़ी बात नहीं है। जल्दी ही पिट और जोली दोनों लगभग एक दशक के बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. 'बाई द सी' नाम की इस फिल्म में दोनों को साथ देखा जा सकेगा। इस फिल्म का निर्देशन भी एंजेलिना ही कर रही हैं।