Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. बेटे की मौत से टूट गई थीं प्रिंस की पूर्व पत्नी मेयते गार्सिया

बेटे की मौत से टूट गई थीं प्रिंस की पूर्व पत्नी मेयते गार्सिया

मेयते गार्सिया ने खुलकर 1996 की उस दुखद घटना की बात की जब उनके और प्रिंस के नवजात बेटे बॉय ग्रेगरी का जन्म के एक सप्ताह बाद ही निधन हो गया था।

IANS
Updated : May 08, 2016 15:55 IST
Mayte Garcia
Mayte Garcia

लॉस एंजेलिसः 'हॉलीवुड एक्सिस' की अभिनेत्री और पॉप स्टार प्रिंस की पूर्व पत्नी मेयते गार्सिया ने एक पुरस्कार समारोह में अपना दुख साझा करते हुए बताया कि जब उनके और उनके पूर्व पति तथा दिवंगत पॉप स्टार प्रिंस के बेटे का जन्म के एक सप्ताह बाद ही निधन हो गया तो उनका मां बनने का सपना टूट गया था। गार्सिया ने यहां शुक्रवार को 'सिंगल मॉम्स अवॉर्ड्स' के मौके पर अपना दुख साझा करते हुए कहा कि उनकी उम्मीदें खत्म हो गई थीं और वह टूट चुकी थीं।

मेयते गार्सिया ने खुलकर 1996 की उस दुखद घटना की बात की जब उनके और प्रिंस के नवजात बेटे बॉय ग्रेगरी का जन्म के एक सप्ताह बाद ही निधन हो गया था। इस अपूर्णीय क्षति के एक दशक से भी ज्यादा समय बाद गार्सिया ने वीएच1 की 'हॉलीवुड एक्सिस' में काम किया। उन्होंने यह भी कहा कि 21 अप्रैल को प्रिंस का निधन उनके लिए एक भावनात्मक अग्निपरीक्षा थी जिसे वह निजी ही रखना चाहती थीं।

इसे भी पढ़ेः फिलहाल हॉलीवुड फिल्म बनाने में दिलचस्पी नहीं: राजामौली

उन्होंने कहा, "जैसा कि आप जानते ही हैं कि प्रिंस हमारे बीच नहीं हैं। यह मेरे लिए बेहद मुश्किल है, इसलिए मैंने इस बारे में बात न करने का फैसला किया है।" प्रिंस और गार्सिया 1996 से 2000 के बीच वैवाहिक संबंध में रहे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement