Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. OSCAR 2017: वायोला डेविस ने दिया दिल को छू लेने वाला भाषण

OSCAR 2017: वायोला डेविस ने दिया दिल को छू लेने वाला भाषण

ऑस्कर अवार्ड में अभिनेत्री वायोला डेविस को नवाजा गया है। अगस्ट विल्सन के नाटक ‘फैन्सेस’ पर आधारित फिल्म में रोज़ मैक्सन के जबरदस्त किरदार के लिए सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर मिला है। वायोला पुरस्कार समारोहों के इस मौसम में विभिन्न मंचों पर पुरस्कार...

India TV Entertainment Desk
Published : February 27, 2017 13:37 IST
viola davis
viola davis

लॉस एंजिलिस: सोमवार से आयोजित किए गए 89वें ऑस्कर अवार्ड में अभिनेत्री वायोला डेविस को नवाजा गया है। अगस्ट विल्सन के नाटक ‘फैन्सेस’ पर आधारित फिल्म में रोज़ मैक्सन के जबरदस्त किरदार के लिए सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर मिला है। वायोला पुरस्कार समारोहों के इस मौसम में विभिन्न मंचों पर पुरस्कार जीत चुकी हैं। वायोला ‘क्रिटिक्स च्वाइस’, ‘गोल्डन ग्लोब्स’, ‘एसएजी अवार्ड्स’ और ‘बाफ्टा’ जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोहों में शानदार भाषण देकर लोगों के दिल जीत चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें:-

ऑस्कर में एक बार फिर उन्होंने दिल को छू लेने वाला भाषण दिया और हाशिए पर जीने वाले लोगों की कहानियों को बयां करने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “लोग मुझसे हमेशा पूछते हैं, वायोला, तुम किस प्रकार की कहानियां कहना चाहती हो? और मैं कहती हूं कि मैं उन लोगों की कहानियां कहना चाहती हूं, जिन्होंने बड़ा सोचा लेकिन कभी वे सपने नहीं देखे, जो प्यार में पड़े और उसे खो बैठे। भगवान का शुक्र है कि मैं एक कलाकार बन गई...क्योंकि हमारा पेशा एकमात्र ऐसा पेशा है, जो जिंदगी जीने का जश्न मनाता है।“

वायोला की इस बात पर पुरस्कार समारोह में बैठे दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया।  अभिनेत्री ने अपने पुरस्कार का श्रेय साथी कलाकार और निर्देशक डेन्जेल वाशिंगटन और पटकथा लेखक अगस्ट विल्सन को दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement