2. Sleepless In Seattle: ‘स्लीपलेस इन सिएटल’ 1993 में बनीं एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।इस फिल्म में सैम अभी भी उसकी पत्नी मैगी की मौत को मान्य नही कर रहा हैं, यह महसूस करते हुए, उसका आठ साल का बेटा यूनुस उसे साथी पाने की उम्मीद के साथ, राष्ट्रीय रेडियो बातचीत कार्यक्रम में कॉल करने मजबूर करता है। उसके बाद सैम की लव स्टोरी शुरू होती हैं।