1. Notting Hill: बेइंतहा लव स्टोरी की कहानी कहती ‘नॉटिंग हिल’ एक ऐसी फिल्म है जिसे आप बार बार देखना पसंद करेंगे। फिल्म ने अपने रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता दर्ज की थी। नॉटिंग हिल लन्दन के ‘नॉटिंग हिल’ में बनी 1999 की एक रोमांटिक हास्य फ़िल्म है, जो 21 मई 1999 को रिलीज़ की गई। इसके निर्माता डंकन केन्वर्दी तथा निर्देशक रॉजर मिशेल थे। इस फ़िल्म में ह्यूग ग्रांट, जूलिया रॉबर्ट्स, रिज़ इफांस, एम्मा चेम्बर्स, टीम मैकइनरनी, गिना मैककी तथा हग बॉनविले अहम भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में विल को हॉलीवुड अदाकारा अन्ना स्कॉट से बेइंतहा प्यार हो जाता है। कैसे दोनों एक दूसरे एक लिए कुछ भी कर सकने को तैयार होते है फिल्म इसी पर आधारित है। ब्रिटिश फ़िल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाया. फ़िल्म ने BAFTA अवार्ड जीता तथा इसे दो अन्य श्रेणियों के लिए भी नामांकित किया गया।