Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. वैलेंटाइन डे स्‍पेशल : रोमांस क्‍या होता है? जानने के लिए देखें, हॉलीवुड की 8 रोमांटिक फिल्‍में

वैलेंटाइन डे स्‍पेशल : रोमांस क्‍या होता है? जानने के लिए देखें, हॉलीवुड की 8 रोमांटिक फिल्‍में

प्यार एक गहरा और खुशनुमा एहसास है। जब किसी से प्यार होने लगता है तो रिश्ते की शुरुआत में हम अक्सर सिर्फ सकारात्मक चीज़ें ही देखते हैं,और सातवे आसमान में महसूस करते हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : January 27, 2016 15:47 IST
love
love

मुंबई: प्यार एक गहरा और खुशनुमा एहसास है। जब किसी से प्यार होने लगता है तो रिश्ते की शुरुआत में हम अक्सर सिर्फ सकारात्मक चीज़ें ही देखते हैं,और सातवे आसमान में महसूस करते हैं। ये एहसास इतना गहरा होता है की यदि हमें उस व्यक्ति से बदले में उतना ही प्यार न मिले तो काफी दुःख पहुँचता है। हम सभी को कभी न कभी किसी न किसी से प्यार होता ही है. जिस वक्त ये फीलिंग हमारे मन में आती है हम ये भरोसा करने लग जाते हैं कि यही एक बात है जो सच है और बाकी सबकुछ झूठ और फरेब ही है।

इसे भी पढ़े: क्‍या आपने हॉलीवुड की इन बोल्‍ड फिल्‍मों को देखा है?

दिल वालों के लिए प्यार का मौसम शुरू होने वाला है। वैलेंटाइन डे 14 फ़रवरी को अनेकों लोगों द्वारा दुनिया भर में मनाया जाता है। यह युवा वर्ग का सबसे पसंदीदा त्यौहार बन चुका है। वैलेंटाइन के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी प्रेमी युगल एक दूसरे को खुश करने के लिए खरीददारी करेंगे तो किसी को इस वैलेंटाइन डे पर नए प्रेमी या प्रेमिका का तलाश होगी।

वैलेंटाइन वीक की सबसे खास बात यह रहती है कि हर दिन किसी न किसी के लिए इसमें कुछ खास है। अगर आप की गर्लफ्रेंड को टेडी बियर पसंद है तो उसे टेडी डे के दिन टेडी बियर दें। अगर किसी से बिगड़ी हुई दोस्ती वापस निभानी है तो हग डे पर अपने दोस्त को एक जादू की झप्पी दे सकते हैं।

love

love

हर साल हम सब के लिए कुछ नया लेकर आता है। इस साल का वैलेंटाइन डे भी आने को है। लोगो ने अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट लेने शुरू कर दिए हैं।

अगर देखा जाए तो सच्चाई ये है की यदि आप अपने हमसफ़र को अपने मन की बात बताना चाहते है तो वो बताने के लिए आपको वैलेंटाइन डे के दिन अच्छा-खासा बजट लेकर चलना होगा। उस दिन आपके जज्‍बात भी एक प्राइस टैग के साथ बिकते है।

love

love

प्‍यार में एक दूसरे के साथ वक्‍त बिताना सबसे खास पल होता है,और प्रेमी जोड़े साथ में रोमांटिक फिल्‍म देखते हुए अपने इन पलों को और भी बेहतरीन बना सकते हैं। लेकिन ऐसे में सवाल आता है कि वह कौन सी बेहतरीन रोमांटिक फिल्‍में हैं जो साथ में देखनी चाहिए जो दोनों लवबर्ड के दिल को छू जाए और प्‍यार के दो पल और भी रोमांटिक हो जाए। चलिए हम आपको आज बताते है कि आपको अपने हमसफर के साथ कौन सी रोमांटिक फिल्‍में देखनी चाहिए,हो सकता है ये सभी आपको पसंद ना आए लेकिन हॉलीवुड की कुछ बेहतरीनी फिल्‍मों के बारें में हम यहां बात रहे हैं, जिन्हे आप अपने हमसफ़र के साथ देख सकते हैं और इसी के साथ मौसम और फिल्म का मज़ा ले सकते हैं। आइये हम आपको बताते है कि ऐसी कोण सी फिल्में है जो आपको वैलेंटाइन डे पर देखनी चाहिए।

अगली स्लाइड में जानिए रोमांटिक फिल्मों के बारे में:

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement