लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड के हास्य कलाकार ट्रेसी मॉर्गन लंबे समय की अपनी मंगेतर मेगन वॉलओवर के साथ एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गये।
ई ऑनलाइन की खबर के मुताबिक, 14 महीना पहले पूर्व 30 रॉक स्टार ने सगाई की थी जिसके बाद वह एक भयंकर कार दुर्घटना के शिकार हो गये थे।
मॉर्गन (46) अभी भी अपने सिर, पसलियों और एक टूटे हुये पैर की चोट से उबर रहे हैं लेकिन कल शाम शादी समारोह के दौरान वह चलते-फिरते नजर आए।
वॉलओवर ने बताया कि पिछले साल ट्रेसी को लगभग खो देने के बाद, अपने जीवन के प्यार के साथ शादी करके वह काफी खुश हैं। इससे उनका प्यार मजबूत हुआ है।
मॉर्गन की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने सबीना से शादी की थी जिससे उन्हें तीन बेटे हैं।