लॉस एंजेलिस: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के अभिनय से सजे अमेरिकी शो ‘क्वांटिको’ का दूसरा संस्करण इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में खबर आई है कि इसके दूसरे भाग में हॉलीवुड अभिनेता टॉम हिडलस्टन भी नजर आ सकते हैं।
इसे भी पढ़े:- Emmy Awards 2016: सुर्ख लाल ड्रेस में प्रियंका ने रेड कार्पेट पर ढाई कयामत
हिडलस्टन 68वें एमी प्राइमटाइम अवॉर्ड्स के दौरान प्रियंका के साथ नजर आए थे। लॉस एंजेलिस में रविवार को हुए समारोह में दोनों ने साथ मिलकर ट्रॉफी प्रदान की थी। सूत्रों के मुताबिक, कहा जा रहा है कि शो में हिडलस्टन का किरदार प्रेम प्रसंग पर आधारित होगा।
अमेरिकी ड्रामा श्रृंखला में एफबीआई एजेंट की भूमिका में नजर आईं प्रियंका दूसरे संस्करण में एक सीआईए एजेंट की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। शो का दूसरा संस्करण भारत में स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एचडी पर 26 सितंबर से प्रसारित किया जाएगा।