Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. ‘Mission: Impossible 6’ के सेट पर घायल हुए टॉम क्रूज, ठीक होने तक रुकी रहेगी शूटिंग

‘Mission: Impossible 6’ के सेट पर घायल हुए टॉम क्रूज, ठीक होने तक रुकी रहेगी शूटिंग

टॉम क्रूज कुछ समय से लंदन में अपनी फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल 6' की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म के शूट के दौरान ही वह घायल हो गए। लेकिन अब खबर आई है कि टॉम क्रूज के स्वस्थ होने तक इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 18, 2017 11:11 IST
tom
tom

लंदन: हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज कुछ समय से लंदन में अपनी फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल 6' की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म के शूट के दौरान ही वह घायल हो गए। लेकिन अब खबर आई है कि टॉम क्रूज के स्वस्थ होने तक इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। बताया जा रहा है कि इसके चलते फिल्म निर्माण कार्य 6 सप्ताह से लेकर 3 महीने तक रुक सकता है। पैरामाउंट पिक्सर्च और फिल्म से जुड़े विभिन्न सूत्रों के अनुसार, क्रूज पिछले साप्ताहांत फिल्म के लिए स्टंट करते हुए घायल हो गए थे। उनके टखने में चोट लगी है। एक अंग्रेज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि वह इस सप्ताह डॉक्टर से मिलकर सलाह लेंगे, जिसके बाद ही स्टूडियो इस बात पर फैसला लेगा कि शूटिंग कितने समय के लिए रोकी जाएगी।

पैरामाउंट के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, "फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल 6' की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए टॉम क्रूज के टखने में चोट लग गई। टॉम के पूरी तरह स्वस्थ होने तक फिल्म का निर्माण स्थगित कर दिया गया है। फिल्म 27 जुलाई, 2018 को रिलीज की जानी है और हम इस पर कायम हैं। टॉम ने आपके समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद दिया है। वह अगली गर्मियों में फिल्म पेश करना चाहते हैं।"

अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि अगर अभी पोस्ट प्रोडक्शन के काम पर ध्यान दिया जाए और क्रूज के दृश्यों को अंत में फिल्माया जाए तो फिल्म समय पर पूरी हो सकती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement