Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. कोरोना के कारण टली टॉम क्रूज की फिल्म 'टॉप गन मेवरिक' और 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की रिलीज डेट

कोरोना के कारण टली टॉम क्रूज की फिल्म 'टॉप गन मेवरिक' और 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की रिलीज डेट

कोविड के कारण टॉम क्रूज की फिल्म 'टॉप गन मेवरिक' और 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की रिलीज डेल एक बार फिर टल गई है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : September 02, 2021 17:02 IST
tom cruise
Image Source : INSTAGRAM/ TOMCRUISE टॉम क्रूज 

पैरामाउंट ने कोविड के कारण टॉम क्रूज की 'टॉप गन मेवरिक' और 'मिशन इम्पॉसिबल 7' सहित अपनी आगामी फिल्मों की रिलीज की तारीखों को स्थगित कर दिया है। क्रूज की 'टॉप गन मेवरिक' 19 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन, अब फिल्म 27 मई, 2022 को रिलीज होगी। जबकि, 27 मई 2022 के लिए निर्धारित उनकी 'मिशन इम्पॉसिबल 7' अब 30 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।

इसके अलावा स्टूडियो ने 22 अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली 'जैकस फॉरएवर' को भी रोक दिया है। अब फिल्म 4 फरवरी, 2022 को रिलीज होगी।

नहीं रहे सिद्धार्थ शुक्ला: वो पल जब एक्टर बने थे बिग बॉस 13 के विनर, उठाई थी विनिंग ट्रॉफी

डेल्टा वेरिएंट का प्रसार थिएटर की उपस्थिति में बाधा डाल रहा है और सिनेमाघरों में फिल्म जारी करना स्टूडियो के लिए एक जोखिम भरा प्रस्ताव है। द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, पैरामाउंट, अन्य स्टूडियो की तरह, नियमित रूप से इस तरह के फैसलों पर महामारी विज्ञानियों के साथ परामर्श करता है। स्टूडियो को उम्मीद है कि 2022 में जब ये फिल्में रिलीज होगी तो बॉक्स ऑफिस पर रिकवरी होगी।

'मिशन इम्पॉसिबल' फॉलआउट फिल्म निमार्ता क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने फ्रैंचाइजी की सातवीं और आठवीं किस्त के साथ निर्देशन करने के वापसी की है। जबकि जोसेफ कोसिंस्की ने टॉप गन मेवरिक का संचालन किया है।

(आईएएनएस) 

पढ़ें अन्य संबंधित खबरें- 

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर रश्मि देसाई ने जाहिर किया दुख, ट्विटर पर किया ये पोस्ट

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से टूट गए सिड-नाज़ के फैन, कहा- कहानी अधूरी रह गई, किताब बंद हो गई

हमेशा याद रहोगे दोस्त... मनोज मुंतशिर ने सिद्धार्थ शुक्ला को दी श्रद्धांजलि

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail