Golden Globe Awards 2020: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 का शानदार इवेंट कैलिफोर्निया में रखा गया। जहां पर हॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस पहुंचे। अब गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2020 की विनर लिस्ट सामने आ गई है। जानें किस स्टार को किस अवॉर्ड से नवाजा गया।
Cecil B DeMille Award
अभिनेता टॉम हैक्स को Cecil B DeMille Award से सम्मानित किया गया। उन्हें ये अवॉर्ड मनोरंजन जगत में उनके योगदान के लिए दिया गया।
बेस्ट परफॉर्मेंस सपोर्टिंग एक्टर
फिल्म 'अवॉर्ड वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए ब्रैड पिट कोके अवॉर्ड से नवाजा गया।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार
साउथ कोरिया की पैरासाइट को विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड दिया गया।
बेस्ट मोशन फिल्म- फिल्म '1917'
JNU परिसर में छात्रों में हुए हमले के बाद इमोशनल हुई स्वरा भास्कर, तापसी ने भी की आलोचना
मोशन फिल्म में बेस्ट परफॉमेंस (फीमेल)- रेनी ज़ेल्वेगर
मोशन फिल्म में बेस्ट परफॉमेंस (मेल)- जॉकिन फोनिक्स
बेस्ट मोशन पिक्चर- वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड
टीवी बेस्ट एक्ट्रेस -ओलिविया कोलमैन
बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्ट्रेस)-म्यूजिकल और कॉमेडी- ऑक्वाफीना
बेस्ट परफॉर्मेंस (एक्टर)-म्यूजिकल और कॉमेडी- टेरोन एगर्टन
बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर-मोशन फिल्म- हिल्डुर गुअनादोतिर
बेस्ट टेलीविजन लिमिटेड सीरिज और मोशन फिल्म (टीवी)- चेर्नोबिल
बेस्ट एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरिज- मिशेल विलियम्स
बेस्ट एक्टर (टीवी ड्रामा)- ब्रायन कॉक्स
बेस्ट डायरेक्टर - 1917 के लिए सैम मेंडेस को इस अवॉ़र्ड से नवाजा गया।
The Cecil B. deMille Award- टॉम हैंक्स
बेस्ट एक्टर इन मोशन पिक्टर ड्रामा- जोआक्विन फीनिक्स (जोकर)
बेस्ट मोशन पिक्चर एनिमेटेड
मीसिंग लिंक
बेस्ट स्क्रीनप्ले मोशन पिक्चर
क्वेंटिन टारनटिनो ()वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)
बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर
आई एम गोना लव मी अगेन, (रॉकेटमैन)
कैरल बर्नेट अवार्ड
एलेन डिजेनरेस
टेलीविजन में मोशन पिक्चर और लिमिटेड सीरिज में बेस्ट परफॉमेंस (एक्ट्रेस)- मिशेल विलियम्स (फोससे/वेर्डों)
टेलीविजन में मोशन पिक्चर और लिमिटेड सीरिज में बेस्ट परफॉमेंस (एक्टर)- रसेल क्रो, (द लाउडेस्ट वायस)
टेलीविजन में मोशन पिक्चर और लिमिटेड सीरिज में बेस्ट एक्ट्रेस स्पोर्टिंग रोल- पेट्रीसिया आर्केट, (द एक्ट)
टेलीविजन में मोशन पिक्चर और लिमिटेड सीरिज में बेस्ट एक्ट्रर स्पोर्टिंग रोल- स्टेलन स्कार्सगार्ड, (चेर्नोबिल)