लंदन: गायक एड शीरन पर गायक मार्विन गाये के गीत 'लेट्स गेट इट ऑन' की नकल करने के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। उनके गीत 'थिंकिग आउट लाउड' और 'लेट्स गेट इट ऑन' में काफी समानता पाई गई है।
इसे भी पढ़े:-
वेबसाइट 'टीएमजेड' की रिपोर्ट के मुताबिक, शीरन पर गाये के गीत के सह-लेखक एड टाउनसेंड के परिवार ने मुकदमा किया है। उन्होंने शीरन पर गाये के 1973 के हिट गीत की धुन, ताल और लय चुराने का आरोप लगाया है। केवल टाउनसेंड परिवार ने ही दोनों गीतों के बीच समानता का आरोप नहीं लगाया।
हाल ही में बॉयबैंड 'बॉयज द्वितीय मेन' ने न्यूजर्सी में अपनी 25वीं सालगिरह के मौके पर भी दोनों गीतों में समानता की बात उठाई थी। इससे पहले जून में भी शीरन पर अपने गीत 'फोटोग्राफ' को लेकर ऐसे ही आरोप लगे थे। लेखक मार्टिन हैरिंगटन और टॉम लियोनार्ड ने आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था कि शीरन का गीत उनके द्वारा लिखित एक गीत की नकल है।