Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. क्या गुपचुप अब इन्हें डेट कर रही हैं टेलर स्विफ्ट?

क्या गुपचुप अब इन्हें डेट कर रही हैं टेलर स्विफ्ट?

टेलर स्विफ्ट पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल हाल ही में आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि टेलर स्विफ्ट बीते कई महीनों से अभिनेता...

India TV Entertainment Desk
Published : May 18, 2017 18:47 IST
taylor
taylor

लंदन: हॉलीवुड की जानी मानी सिंगर टेलर स्विफ्ट पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल हाल ही में आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि टेलर स्विफ्ट बीते कई महीनों से अभिनेता जो आलवीन को डेट कर रही है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 'बैड ब्लड' जैसे हिट गाने देने वाली गायिका टेलर ने आलवीन से साथ अपने संबंधों को छिपाने के लिए बिग पहन रखा था।

'द सन' अखबार ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "टेलर और जो एक दूसरे के लिए बने हैं। यह सचमुच एक गंभीर रिश्ता है। टॉम हिडलस्टन (टेलर के पूर्व प्रेमी) के साथ उनके रिश्ते में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद वे (टेलर व जो) इस रिश्ते को लोगों की नजर से बचाकर रखना चाहते हैं।" बीबर के बाद अब एड शीरन भी देने वाले भारत में परफोर्मेंस

सूत्र ने बताया, "टेलर निजी जेट विमान से यात्रा करती हैं और उनका सुरक्षा दल इसे किसी सैन्य अभियान की तरह गुप्त रखता है, ताकि उन्हें कोई देख ना सके। वे लंदन में जो के साथ घूमती हैं, लेकिन टोपी, स्कार्फ और बिग लगाकर रखती हैं, ताकि कोई उन्हें पहचान ना सके।" बता दें कि स्विफ्ट इससे पहले हैरी स्टाइल्स, केविन हैरिस और टॉम हिडलस्टन को डेट कर चुकी हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement