Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. 16 साल की लड़की संग यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने तोड़ी चुप्पी

16 साल की लड़की संग यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने तोड़ी चुप्पी

सिल्वेस्टर स्टेलॉन इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में उन पर एक महिला यौन महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि अब सिल्वेस्टर ने इन आरोपों से इनकार किया है। एक अग्रंजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : November 17, 2017 15:03 IST
sylvester
sylvester

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलॉन इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में उन पर एक महिला यौन महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हालांकि अब सिल्वेस्टर ने इन आरोपों से इनकार किया है। एक अग्रंजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि 1980 के दशक के अंतिम दौर में सिल्वेस्टर ने उनका उत्पीड़न किया। सिल्वेस्टर उस समय फिल्म 'ओवर द टॉप' की शूटिग कर रहे थे। महिला घटना के समय 16 वर्ष की थी। सिल्वेस्टर ने अपने प्रवक्ता के माध्यम से इस आरोप से इनकार कर दिया है।

उनकी प्रवक्ता मिशेल बेगा ने कहा, "यह एक हास्यास्पद और स्पष्ट रूप से झूठी कहानी है। बुधवार को प्रकाशित होने से पहले कोई भी इस कहानी के बारे में नहीं जानता था, जिसमें मिस्टर स्टेलॉन भी शामिल हैं। इस मामले में स्टेलॉन से किसी भी अधिकारी या अन्य ने कोई संपर्क नहीं किया है।" कथित महिला फिल्म 'रैम्बो' के अभिनेता से लास वेगास के हिल्टन होटल में अपने परिवार व दोस्तों के साथ 10 दिन रहने के दौरान मिली। अभिनेता डेविड मेंडेनहॉल ने स्टेलॉन से उसका परिचय कराया।

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, उसे जुलाई 1986 में स्टेलॉन और उनके अंगरक्षक माइकल 'माइक' डे लुका से संबंध बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उसने बताया कि उस समय उसने मामला दर्ज इसलिए नहीं कराया क्योंकि स्टेलॉन ने उसे बुरी तरह पीटने की धमकी दी थी। (VIDEO: 'गोलमाल अगेन' के गाने पर गौहर खान ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement