Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. 'स्ट्रेंजर थिंग्स' से बाहर निकल फिल्म बनाने में आएगा मजा : शॉन लेवी

'स्ट्रेंजर थिंग्स' से बाहर निकल फिल्म बनाने में आएगा मजा : शॉन लेवी

 "'स्ट्रेंजर थिंग्स' से बाहर निकल कर एक दिन फिल्म बनाने में मजा आएगा, लेकिन फिलहाल हमें जल्दबाजी नहीं है। फिलहाल नेटफ्लिक्स हमें एपिडोड के रूप में छोटी फिल्में बनाने की अनुमति दे रहा है।"

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 07, 2019 18:29 IST
 शॉन लेवी
 शॉन लेवी

नई दिल्ली: 'स्ट्रेंजर थिंग्स' सुपरनेचुरल थ्रिलर से बहुत आगे है। अब इसके निर्देशक-निर्माता शॉन लेवी हॉरर और प्रेरणात्मक-नॉस्टालजिया के मिश्रण को बड़े पर्दे पर लाना चाहते हैं। लेकिन, फिलहाल उन्हें कोई जल्दबाजी नहीं हैं। 2016 में द डफर बंधु साइंस-फिक्शन हॉरर ड्रामा के साथ आए थे, जिसमें 1970 और 1980 के दशक के अतीत का संदर्भ दिया गया था। नेटफ्लिक्स पर शो का तीसरा सीजन इसी महीने की शुरुआत में लाइव हुआ था।

लेवी ने कहा, "मेरे लिए शो का तीसरा सीजन बिल्कुल फिल्म की तरह लग रहा है। इसमें एक्शन, ड्रामा के साथ किरदारों की भावुकता को भी दिखाया गया है, जो कि बिल्कुल सिनेमाई है।"

ईमेल साक्षात्कार में उन्होंने बताया, "'स्ट्रेंजर थिंग्स' से बाहर निकल कर एक दिन फिल्म बनाने में मजा आएगा, लेकिन फिलहाल हमें जल्दबाजी नहीं है। फिलहाल नेटफ्लिक्स हमें एपिडोड के रूप में छोटी फिल्में बनाने की अनुमति दे रहा है।"

शो के तीसरे सीजन के बारे में बात करते हुए लेवी ने कहा, "मेरे ख्याल से तीसरे सीजन का जादू यही है कि शो बड़ा बन गया है और उसका स्तर भी गहरा हो गया है। इसमें सीजन 1 में जिस भरोसे को दिखाया गया था, वह किरदारों और उनके रिश्ते में अभी भी मौजूद है।"

लेकिन बाल कलाकारों को युवा होता देखना 'थोड़ा दिल तोड़ने वाला' है इन चारों के पिता ने कहा, "इन युवा अभिनेताओं को बड़े होते हुए देखना मेरी अपनी बेटियों को परिपक्व होते देखने जैसा है। हालांकि यह रोमांचक है, लेकिन थोड़ा-सा दिल तोड़ने वाला भी लगता है।"

इसे भी पढ़ें-

नाना पाटेकर को Me Too मामले में क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ याचिका दर्ज करेंगी तनुश्री दत्ता

आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने पूरी की 'बाला' की शूटिंग, देखने को मिलेगी गंजे शख्स की कहानी

जन्मदिन पर ब्रेक लेकर मौज-मस्ती करना चाहती हैं कैटरीना कैफ

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement