Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. 'स्टार वार्स : द फोर्स अवेकन्स' कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर

'स्टार वार्स : द फोर्स अवेकन्स' कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर

मशहूर 'स्टार वार्स' फ्रेंचाइजी की इस नई फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में रिलीज के बाद केवल 17 दिनों के भीतर 74 करोड़ डॉलर कमा लिए।

IANS
Updated : January 05, 2016 12:51 IST
star wars
star wars

लॉस एंजेलिस:- दर्शकों से जमकर वाहवाही लूट रही हॉलीवुड फिल्म 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकन्स' ने रिलीज के बाद अपने तीसरे सप्ताहांत में अमेरिका और कनाडा में अतिरिक्त 8.83 करोड़ अमेरिकी डॉलर कमा लिए हैं। 

मशहूर 'स्टार वार्स' फ्रेंचाइजी की इस नई फिल्म ने उत्तरी अमेरिका में रिलीज के बाद केवल 17 दिनों के भीतर 74 करोड़ डॉलर कमा लिए। फिल्म के निर्देशक जे.जे. अब्राम्स हैं।

यह भी पढे :- सेंसर बोर्ड द्वारा काटा गया 'स्पेक्टर' का KISS सीन Youtube पर हुआ viral

इस कमाई के साथ ही यह फिल्म उत्तरी अमेरिका में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है। इसने अब तक की सबसे बड़ी रि‍कॉर्ड होल्‍डर मूवी ‘जूरासि‍क वर्ल्‍ड’ को पीछे छोड़ दि‍या है।

कमाई के लिहाज से जेम्स कैमरन निर्देशित 'अवतार' इस सूची में पहले स्थान पर है। 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 76 करोड़ डॉलर की कमाई की थी। फिल्म उत्तरी अमेरिका के अलावा 44 अन्य देशों में रिलीज हुई है।

यह फिल्म जॉर्ज लुकास की 1977 में आई फिल्म “स्टार वार्स” की कड़ी की सातवीं फिल्म है इस फिल्म की लागत 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,325 करोड़ रुपये) से ज्यादा बताई जा रही है।

खबरों के मुताबिक अगर देखा जाए तो इस फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 356 करोड़ डॉलर (करीब 2300 करोड़ रूपये) और वर्ल्डवाइड 528 करोड़ डॉलर (करीब 3500 करोड़ रुपये) की कमाई अब तक कर चुकी है.

इससे पहले ‘जुरासिक वर्ल्ड’ ने 352 करोड़ डॉलर की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की थी और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 522 करोड़ डॉलर की कमाई की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement