Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. स्टार वॉर्स एक्टर एंड्रू जैक आए कोरोना वायरस की चपेट में, 76 साल की उम्र में हुआ निधन

स्टार वॉर्स एक्टर एंड्रू जैक आए कोरोना वायरस की चपेट में, 76 साल की उम्र में हुआ निधन

हॉलीवुड एक्टर एंड्रू जैक का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 01, 2020 11:47 IST
andrew jack
एंड्रू जैक

स्टार वॉर्स’ एक्टर एंड्रू जैक का मंगलवार को निधन हो गया है। एंड्रू कोरोना वायरस से दो दिन पहले संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद उन्हें सर्रे के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था वहीं उन्होंने दम तोड़ा है। एंड्रू के निधन के बारे में उनके एजेंट जिल मक्ल्लो ने जानकारी दी है।

जिल ने बताया कि एंड्रू, थेम्स के बहुत ही पुराने हाउसबोट में रहते थे। पत्नी पर निर्भर और उनसे बेहद प्यार करने वाले इंसान थे। एंड्रू एक डायलेक्ट कोच भी थे।

एंड्रू स्टार वॉर्सः एपिसोड VIII- द लास्ट जेडी में जनरल ईमैट के किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा वह सोलोः अ स्टार वॉर्स स्टोरी और स्टार वॉर्सः एपिसोड VII- द फोर्स अवेकन्स में भी नजर आ चुके हैं।

एंड्रू की पत्नी गैब्रियल रॉजर्स ने सोशल मीडिया पर  बताया है कि वह ऑस्ट्रेलिया में  क्वारेंटाइन कर रही हैं। दो दिन पहले ही एंड्रू कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement