Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. लॉस एजेंलिस में स्टान ली के कॉमिक कॉन की औपचारिक शुरूआत

लॉस एजेंलिस में स्टान ली के कॉमिक कॉन की औपचारिक शुरूआत

लॉस एंजेलिस: स्टान ली के लॉस एंजेलिस कॉमिक कॉन की औपचारिक रूप से शुरुआत हो गई है। लॉस एंजेलिस के मेयर एरिक ग्रासेती और कॉमिक कॉन के सह-संस्थापक स्टॉन ली ने समारोह की शुरुआत की।

India TV Entertainment Desk
Published : October 30, 2016 10:15 IST
stan lee comic con formally launched
stan lee comic con formally launched

लॉस एंजेलिस: स्टान ली के लॉस एंजेलिस कॉमिक कॉन की औपचारिक रूप से शुरुआत हो गई है। लॉस एंजेलिस के मेयर एरिक ग्रासेती और कॉमिक कॉन के सह-संस्थापक स्टॉन ली ने समारोह की शुरुआत की। एरिक ग्रासेती ने कहा, "लॉस एंजेलिस विश्व में रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस लोकप्रिय संस्कृति में स्टान ली का कॉमिक कॉन एक प्रयास है।"

ग्रासेती ने कहा कि उन्हें इस कॉमिक कॉन में विश्व भर से आने वाले प्रशंसकों के स्वागत पर गर्व है, जो इस समारोह में शामिल होकर एक अनूठा अनुभव हासिल करेंगे। स्पाइडर मैन और अन्य लोकप्रिय सुपरहीरो के किरदारों की रचना करने वाले स्टान ली ने कॉमिक कॉन की शुरुआत 2011 में की थी। इस समारोह को पहले स्टान लीज कॉमिकाजे एक्स्पो के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में इसे आधिकारिक तौर पर स्टान लीज लॉस एंजेलिस कॉमिक कॉन नाम दिया गया।

समारोह के आयोजकों के अनुसार, पिछले साल इस समारोह में 76,000 से अधिक लोग शामिल हुए थे और इस साल इसमें 90,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement