Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. स्पाइडरमैन और हल्क जैसे सुपरहिरों बनाने वाले स्टेन ली पर लगा यौन दुर्व्यवहार का आरोप

स्पाइडरमैन और हल्क जैसे सुपरहिरों बनाने वाले स्टेन ली पर लगा यौन दुर्व्यवहार का आरोप

स्पाइडरमैन और हल्क जैसे सुपरहिरों के किरदारों को गढ़ने वाले मार्वल कॉमिक्स के जाने माने 95 वर्षीय पूर्व प्रमुख स्टेन ली को लेकर हाल ही में चौंकान वाली खबर आई है। दरअसल हाल ही में उन पर एक मसाज थेरेपिस्ट ने यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : April 24, 2018 21:05 IST
stan lee
stan lee

शिकागो: स्पाइडरमैन और हल्क जैसे सुपरहिरों के किरदारों को गढ़ने वाले मार्वल कॉमिक्स के जाने माने 95 वर्षीय पूर्व प्रमुख स्टेन ली को लेकर हाल ही में चौंकान वाली खबर आई है। दरअसल हाल ही में उन पर एक मसाज थेरेपिस्ट ने यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, इलिनॉइस के कुक काउंटी के सर्किट कोर्ट में सोमवार को दायर शिकायत में मारिया कारबेलो ने दावा किया कि 21 अप्रैल, 2017 को दो घंटे की मसाज देने के लिए उन्हें शिकागो के एक होटल में स्टेन ली के कमरे में भेजा गया।

यह मसाज ली के सहायक द्वारा निर्धारित की गई थी। शिकायत में उन्हें भी अभियुक्त बनाया गया है। 'पीपुल डॉट कॉम' ने ली के प्रतिनिधि से इस मामले में टिप्पणी करने के लिए आग्रह किया, लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।

मारिया ने शिकायत में कहा है कि उन्होंने ली की धन-दौलत व रूतबे को देखते हुए इस डर के कारण पुलिस में इस घटना की शिकायत नहीं दर्ज कराई थी कि उनकी नौकरी जा सकती है। उन्होंने ली के सहायक को इस अनुचित व्यवहार के बारे में जानकारी होने का दावा किया। मसाज थेरेपिस्ट ने कहा कि हैशटैग मीटू मूवमेंट ने उन्हें अपने सम्मान के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement