लॉस एंजिलिस: कोलंबियाई-अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडर्न फैमिली की स्टार सोफिया वेरगारा को सेल्फी से नफरत है। अभिनेत्री बताती हैं कि उनके बेटे मोनालो को लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वह कैमरे को सही एंगल से नहीं पकड़ पाती हैं।
पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, 43 वर्षीय अभिनेत्री बताती हैं कि उन्हें रेड कारपेट पर तस्वीर खिंचवाने से गुरेज नहीं है लेकिन जब वह खुद तस्वीर लेती हैं तो अच्छी नहीं दिखती।
वेरगारा ने बताया ,मुझे सेल्फी से नफरत है। मुझे हमेशा महसूस होता है कि मैं बुरी दिखती हूं। मेरा बेटा मोनालो मुझे बता रहा था कि मुझे फोन उपर की ओर रखना चाहिए, न कि नीचे और इसलिए इससे सही तस्वीर नहीं आती। मुझे बैठकर प्रयास करना चाहिए।