Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. मियां गोथ के साथ शादी के बंधन में बंधे शिया लोबियफ

मियां गोथ के साथ शादी के बंधन में बंधे शिया लोबियफ

शिया लेबियफ लंबे वक्त से अपनी मिया गोथ को डेट कर रहे थे। हाल ही में इन दोनों के शादी के बंधन में बंधकर अपने फैंस को खुशखबरी दी है। दोनों ने एक-दूसरे के प्रति कुछ अनोखी कसमें खाई।

India TV Entertainment Desk
Published : October 11, 2016 17:25 IST
mia
mia

लॉस वेगास: हॉलीवुड अभिनेता शिया लेबियफ लंबे वक्त से अपनी मिया गोथ को डेट कर रहे थे। हाल ही में इन दोनों के शादी के बंधन में बंधकर अपने फैंस को खुशखबरी दी है। दोनों ने एक-दूसरे के प्रति कुछ अनोखी कसमें खाई। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी सोमवार को सिन सिटी के विवा लास वेगास चैपल में हुई। गोथ ने घूंघट के साथ सुंदर कढ़ाई वाला शार्ट गाउन पहन रखा था, जबकि लेबियफ ने काला सूट पहन रखा था।

इसे भी पढ़े:- VIDEO: मैडम तुसाद में लगा जस्टिन बीबर का बिना शर्ट वाला स्टैच्यू

चैपल में दूल्हा-दुल्हन के प्रवेश के समय एल्विस प्रेस्ली का गाना बज रहा था। अभिनेता ने कहा, "इस अंगूठी के साथ मैं तुमसे शादी कर प्र्थना करता हूं कि गुजरते सालों के साथ हमारा प्यार का बंधन और मजबूत हो और तुम मुझसे जो करने के लिए कहोगी मैं करूंगा।"

mia
mia

गोथ ने कहा, "मैं तुम्हे यह अंगूठी इस प्रार्थना के साथ कि हमारा प्यार कभी न मिटे और जो करना चाहती हूं उसे करने जा रही हूं की उम्मीद के साथ एक दूसरे के प्रति किए वादों के संकल्प के रूप में देती हूं।"

जोड़ी ने बारिश में नीले जूते नहीं पहनने और 'लाइक अ हुंका-हुंका बर्निग लव' में चित्रित प्यार जैसे एक-दूसरे से प्यार करने का वादा किया। लेबियफ ने 'ट्रांसफॉर्मर्स', 'वाल स्ट्रीट : मनी नेवर स्लीप्स', 'फ्यूरी', आदि फिल्मों में काम किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement