Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. 'सेक्स एंड द सिटी' की अभिनेत्री लिन कोहेन का निधन

'सेक्स एंड द सिटी' की अभिनेत्री लिन कोहेन का निधन

लिन 'डैमेजेस' और 'लॉ एंड ऑर्डर' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। 'द मार्वलस मिसेज मैसेल', 'गॉड फ्रेंडेड मी', 'शिकागो मेड' और 'मास्टर ऑफ नन' जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों वह अतिथि भूमिका में नजर आई थीं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 17, 2020 12:07 IST
'सेक्स एंड द सिटी' की...
'सेक्स एंड द सिटी' की अभिनेत्री लिन कोहेन का निधन

लॉस एंजेलिस: फिल्म व रंगमंच की दिग्गज अभिनेत्री लिन कोहेन का निधन हो गया है। वह 86 साल की थीं। लिन हिट टेलीविजन सीरीज 'सेक्स एंड द सिटी' में अपने निभाए गए किरदार मैगडा के लिए मशहूर हैं। शनिवार को डेडलाइन डॉट कॉम ने अपने एक रपट में बताया कि उनकी मैनेजमेंट कंपनी द्वारा की गई घोषणा में मौत के कारण का खुलासा नहीं किया गया है।

लिन 'डैमेजेस' और 'लॉ एंड ऑर्डर' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। 'द मार्वलस मिसेज मैसेल', 'गॉड फ्रेंडेड मी', 'शिकागो मेड' और 'मास्टर ऑफ नन' जैसे टेलीविजन कार्यक्रमों वह अतिथि भूमिका में नजर आई थीं।

जहां तक रही फिल्मों की बात, तो वह ऑस्कर में नामांकित स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'म्युनिख' में भी काम कर चुकी हैं। इसमें उनके किरदार का नाम गोल्डा मीर था। वह 'द हंगर गेम्स : कैचिंग फायर' जैसी और भी कई परियोजनाओं का हिस्सा रह चुकी हैं।

बिग बॉस 13 के घर से बाहर निकलने के बाद रश्मि देसाई ने पास्ता खाते हुए शेयर किया वीडियो, कहा- ये चोरी का नहीं है! 

आखिरी वक्त में उनके साथ उनके पति रोनाल्ड कोहेन थे। अंतिम संस्कार से संबंधित किसी भी बात की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement