लॉस एंजेलिस: ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक की मुख्य भूमिका वाली 'सैन एंड्रियास' शुरुआती सप्ताहांत में उत्तर अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 5.32 करोड़ डॉलर की जबर्दस्त कमाई के साथ आगे चल रही है। फिल्म शक्तिशाली भूकंप पर है। ब्रैड पेटॉन निर्देशित 'सैन एंड्रियास' में ड्वेन हेलीकॉप्टर के पायलट की भूमिका में हैं, जो भूकंप ग्रस्त कैलिफोर्निया में अपनी पत्नी एवं बेटी की तलाश कर रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वार्नर ब्रदर्स ने इसका सहनिर्माण विलेज रोडशो पिक्चर्स के साथ मिलकर किया। फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार) 18.2 करोड़ डॉलर की कमाई की।
बॉक्स ऑफिस कमाई पर नजर रखने वाली वेबसाइट 'बॉक्सऑफिस डॉट कॉम' के अनुसार, शनिवार को 13 फीसदी बढ़ोतरी के साथ इसकी कमाई 20.6 करोड़ डॉलर पहुंच गई। वहीं रविवार को 30 फीसदी की गिरावट के साथ इसने 14.4 करोड़ डॉलर कमाए।