Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. मैंने अपने पति का शादी का प्रस्ताव दो बाद खारिज किया: सलमा हायक

मैंने अपने पति का शादी का प्रस्ताव दो बाद खारिज किया: सलमा हायक

लंदन: अभिनेत्री सलमा हायक ने अपने पति फ्रैंकोइस-हेनरी पिनॉल्ट के साथ शादी का प्रस्ताव स्वीकार करने से पहले इसे दो बार खारिज किया था क्योंकि वह शादी से डरती थीं। सगाई होने के दो साल

PTI
Updated : August 23, 2015 19:57 IST
मैंने अपने पति का शादी...
मैंने अपने पति का शादी का प्रस्ताव दो बाद खारिज किया: सलमा हायक

लंदन: अभिनेत्री सलमा हायक ने अपने पति फ्रैंकोइस-हेनरी पिनॉल्ट के साथ शादी का प्रस्ताव स्वीकार करने से पहले इसे दो बार खारिज किया था क्योंकि वह शादी से डरती थीं।

सगाई होने के दो साल बाद 48 वर्षीय अभिनेत्री ने फरवरी 2009 में पिनॉल्ट से शादी की। लेकिन इससे पहले पिनॉल्ट को तीन बार हायक के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखना पड़ा।

हायक ने कहा, आजाद महसूस करने के लिए आपको इस डर से बाहर आना होगा और अपनी मजबूती तलाशनी होगी। मुझे सांप से डर लगता है और फ्रॉम डस्क टिल डॉन में आप मुझे मेरे इस सबसे बड़े डर के साथ डांस करते देख सकते हैं।

उन्होंने कहा, लेकिन मुझे इस बात से शर्म महसूस होती है कि उन्हें कितनी बार विनती करनी पड़ी। तीन बार... यह अबतक का मेरा सबसे बड़ा डर था।

वहीं अभिनेत्री ने अपने अनुभव बांटते हुए कहा है कि यदि उन्हें जिंदगी में पीछे मुड़कर देखना हो तो वह निश्चित रूप से खुद के उस वक्त का उदाहरण देंगी जब वह अकेली हुआ करती थीं। उनका कहना है कि किसी लड़के के साथ घूमने फिरने में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement