Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. सलमा हायक को उनकी 13 साल बेटी ने सब्जियां उगाने के लिए किया प्रेरित

सलमा हायक को उनकी 13 साल बेटी ने सब्जियां उगाने के लिए किया प्रेरित

वेलेंटिना, सलमा हायक और उनके पति, फ्रांसीसी व्यवसायी फ्रेंकोइस-हेनरी पिनाउल्ट की बेटी है। वेलेंटिना का जन्म 2007 में हुआ था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 17, 2021 22:34 IST
salma hayek instagram सलमा हायक
Image Source : SALMA HAYEK INSTAGRAM सलमा हायक 

 

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड स्टार सलमा हायक ने खुलासा किया है कि उनकी 13 साल की बेटी वेलेंटिना ने उन्हें सब्जियां उगाने के लिए प्रेरित किया। 54 साल की एक्ट्रेस 'मिलियन गार्डन मूवमेंट' में शामिल हुई हैं, जिसका उद्देश्य लोगों को अपना भोजन उगाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने हैलो पत्रिका को बताया, "मुझे लगता है कि मेरी बेटी की पीढ़ी बहुत स्मार्ट है और मैं लगातार इस बात से प्रभावित हूं कि वह और उसके दोस्त इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना चाहते हैं। खासकर जब जलवायु परिवर्तन और हमारे पर्यावरण की बात आती है।"

 काजोल ने कहा- 'जब मैं भूखी होती हूं, तो मैं आपको भी खा सकती हूं' 

वेलेंटिना, सलमा हायक और उनके पति, फ्रांसीसी व्यवसायी फ्रेंकोइस-हेनरी पिनाउल्ट की बेटी है। वेलेंटिना का जन्म 2007 में हुआ था।

उन्होंने कहा, "अगर हम सभी ताजा भोजन करें तो दुनिया बहुत स्वस्थ और खुशहाल जगह होगी। एक मां के रूप में यही सब कुछ है।"

अमेज़न प्राइम ने फिल्म-निर्माण में रखा कदम, अक्षय कुमार की 'राम सेतु' को करेगा को-प्रोड्यूस

इनपुट- आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement