Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. OSCAR 2018: यौन दुर्व्यवहार आरोप के बीच रेड कार्पेट पर दिखे रायन सीक्रेस्ट

OSCAR 2018: यौन दुर्व्यवहार आरोप के बीच रेड कार्पेट पर दिखे रायन सीक्रेस्ट

रायन सीक्रेस्ट पिछले कुछ वक्त से यौन दुर्व्यवहार जैसे आरोप का सामने कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद से इस बात को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या वह ऑस्कर रेड कार्पेट की मेजबानी करते हुए दिखेंगे। लेकिन आखिरकार हाल ही में आयोजित किए गए 90वें ऑस्कर में...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : March 05, 2018 14:50 IST
ryan
ryan

लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड के जाने माने होस्ट रायन सीक्रेस्ट पिछले कुछ वक्त से यौन दुर्व्यवहार जैसे आरोप का सामने कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद से इस बात को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या वह ऑस्कर रेड कार्पेट की मेजबानी करते हुए दिखेंगे। लेकिन आखिरकार हाल ही में आयोजित किए गए 90वें ऑस्कर में उन्हें मेजबान के तौर पर देखा गया। उनकी पूर्व स्टाइलिस्ट ने सीक्रेस्ट पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सीक्रेस्ट ने रेड कार्पेट पर अभिनेत्री एलिसन जेनी और अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर से ऑस्कर के लिए नामांकित होने को लेकर बात की।

इस दौरान अभिनेता रिचर्ड जेनकिंस ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ चलाए गए 'टाइम्स अप' अभियान के समर्थन में पिन लगा रखा था, उन्होंने भी सीक्रेस्ट से बात की। 43 वर्षीय सीक्रेस्ट लंबे अर्से से अमेरिकी केबल चैनल 'ई' के कार्यक्रमों की मेजबानी करते रहे हैं। उन पर उनकी पूर्व स्टाइलिस्ट ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, जिसे उन्होंने साफतौर पर नकार दिया।

सूजी हार्डी ने कहा था कि सीक्रेस्ट के खिलाफ 'ई' के एचआर विभाग में शिकायत करने के बाद उन्हें 2013 में निकाल दिया गया था। इन आरोपों के बावजूद 'ई' ने सीक्रेस्ट का यह कहते हुए बचाव किया कि जांच में हार्डी के दावे की पुष्टि के अपर्याप्त सबूत मिले हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement