Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. तो इसलिए 'ट्विलाइट' से बाहर होने वाले थे रॉबर्ट पैटिंसन

तो इसलिए 'ट्विलाइट' से बाहर होने वाले थे रॉबर्ट पैटिंसन

'ट्विलाइट' श्रृंखला ने दुनियाभर में खास लोकप्रियता हासिल की है। इस फिल्म के कलाकारों को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन ने खुलासा किया है कि 'ट्विलाइट' श्रृंखला की पहली फिल्म की शूटिंग...

India TV Entertainment Desk
Published : May 31, 2017 19:15 IST
robert
robert

लॉस एंजेलिस: 'ट्विलाइट' श्रृंखला ने दुनियाभर में खास लोकप्रियता हासिल की है। इस फिल्म के कलाकारों को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन ने खुलासा किया है कि 'ट्विलाइट' श्रृंखला की पहली फिल्म की शूटिंग करते समय अपने विद्रोही प्रवृत्ति के चलते फिल्म उनके हाथ से जाने वाली थी। 'ट्विलाइट' श्रृंखला की फिल्मों में निभाए गए अपने वैंपायर के किरदार 'एडवर्ड कूलेन' के तौर पर पैटिंसन अब अपनी अच्छी पहचान कायम कर चुके हैं। पैटिंसन अभिनीत ट्विलाइट श्रृंखला की पहली फिल्म 2008 में आई थी।

पैटिंसन ने कहा कि उनके एजेंट ने तब उनको शांत किया था। एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत के दौरान पैटिंसन ने कहा, "मुझे हर समय किसी की चमचागिरी करने की जरूरत नहीं पड़ी। मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कभी किया।" वहीं दूसरी ओर पैटिंसन ने यह भी कहा कि 'ट्विलाइट' श्रृंखला की फिल्में करना उनके लिए बेहतरीन अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि वह मेरी अच्छी किस्मत थी जो इस फिल्म में शामिल हो सका और इससे जुड़े लोगों के साथ काम कर सका।

पैटिंसन ने ट्विलाइट श्रृंखला के लिए अलावा भी कई फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें इससे खास फर्क नहीं पड़ता अगर लोग उन्हें ट्विलाइट के किरदार के रूप में ही याद रखें। पैटिंसन ने कहा, "जहां तक फिल्में हासिल करने की बात है, मेरा मानना है कि यदि आपने एक ही श्रृंखला की पांच फिल्में की हैं तो आपको एक ही तरह के किरदार निभाने के लिए कुछ जिम्मेदारियां उठानी पड़ती हैं।" शॉर्ट ड्रेस पर आलोचना करने वालों को प्रियंका चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement