Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. हत्या के मामले में सुनवाई के लिए लॉस एंजिलिस जाएंगे रॉबर्ट डस्र्ट

हत्या के मामले में सुनवाई के लिए लॉस एंजिलिस जाएंगे रॉबर्ट डस्र्ट

न्यूयार्क स्थित मशहूर रियल एस्टेट कारोबारी के वारिस और अपने अजीबोगरीब जीवन के लिए मशहूर रॉबर्ट डस्र्ट हत्या के एक आरोप में सुनवाई को लेकर न्यू ओरलींस से लॉस एंजिलिस आएंगे।

India TV Entertainment Desk
Updated : December 25, 2015 12:25 IST
robert durst
robert durst

लंदन: न्यूयार्क स्थित मशहूर रियल एस्टेट कारोबारी के वारिस और अपने अजीबोगरीब जीवन के लिए मशहूर रॉबर्ट डस्र्ट हत्या के एक आरोप में सुनवाई को लेकर न्यू ओरलींस से लॉस एंजिलिस आएंगे।

लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरीयर कोर्ट में दायर एक प्रस्ताव में इस बात की पुष्टि की गई है कि डस्र्ट को उनकी मित्र सुसन बर्मन की हत्या के आरोप में बयान देने के लिए आठ अगस्त 2016 से पहले कैलिफोर्निया आना होगा। बर्मन की मौत 2000 में हुई थी।

रॉबर्ट डस्र्ट के अजीबोगरीब जीवन से प्रेरित होकर 'द जिंक्स' लिखी गई है और इसी पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई। बहरहाल, 'द जिंक्स' में नए साक्ष्य दिखाए जाने से पहले बर्मन की मौत को एक ठंडा मामला समझा जा रहा था।

एचबीओ चैनल पर प्रसारित इस डॉक्यूमेंट्री का निर्देशन एंड्रयू जेरेकी ने किया था जिसमें उन्होंने 1982 से ही लापता हुई डस्र्ट की पत्नी केथी, 2000 में डस्र्ट की लंबे समय से दोस्त रही बर्मन और 2001 में टेक्सास में उनके पड़ोसी मॉरिस ब्लैक की मौत के क्रमवार तरीके से दिखाया गया था। इन मामलों में डस्र्ट को आत्मरक्षा के आधार पर बरी कर दिया गया था।

डस्र्ट पर लेखिका सुसन बर्मन की हत्या का मामला चल रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement