1952 में बनी चार्ली चैपलिन की फिल्म को 1973 में मिला ऑस्कर:
साल 1952 में चार्ली चैपलिन की फिल्म लाइम लाइट रिलीज की गई थी। लेकिन उस वक्त किसी का ध्यान इस पर नहीं गया। साल 1972 में इसे दोबारा रिलीज किया गया। साल 1973 में इसे बेस्ट ओरिजनल स्कोर के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला।
अगली स्लाइड में पढ़ें ऑस्कर से जुड़ी खास बातें