नामांकन के लिए तय होते हैं कुछ मानक:
अगर आप चाहते हैं कि आपकी फिल्म को नामांकन में शामिल किया जाए, तो इसको कुछ मानक पूरे करने होते हैं। यह 40 मिनट की होनी चाहिए। यह 35 एमएम और 70 एमएम की फिल्म होनी चाहिए। साथ ही फिल्म का मिनिमम रेजोल्यूशन 2048/ 1080 पिक्सल होना चाहिए। इन्हीं मानकों के चलते काफी सारी फिल्में नामिनेशन प्रक्रिया को भी पार नहीं कर पाती हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें ऑस्कर से जुड़ी खास बातें