ऑस्कर इतिहास के सबसे बडे लूजर हैं केविन ओ कोनेल:
अगर ऑस्कर इतिहास के सबसे बड़े लूजर की बात की जाए तो उसमें केविन ओ कोनल का नाम सबसे ऊपर आता है जो कि एक साउंड री रिकार्डिंग इंजीनियर थे। साल 1983 में टर्न ऑफ इंडियरमेंट में शानदार काम करने वाले ओ कोनल करीब 20 बार ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित हो चुके हैं, लेकिन उन्हें एक भी बार यह पुरस्कार नसीब नहीं हुआ। साल 2007 में भी ओ कोनल ने ट्रांसफॉर्मर फिल्म के लिए शानदार काम किया था, फिर भी उन्हें ऑस्कर से नहीं नवाजा गया।
अगली स्लाइड में पढ़ें ऑस्कर से जुड़ी खास बातें