Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. मुंबई में पहली बार परफॉर्म करेंगे रैपर टीगा

मुंबई में पहली बार परफॉर्म करेंगे रैपर टीगा

अमेरिकी रैपर टीगा पहली बार सनबर्न के 13वें सीजन में मुंबई में परफॉर्म करते नजर आएंगे।

Written by: IANS
Published : November 20, 2019 13:57 IST
rapper tyga
रैपर टीगा

अमेरिकी रैपर टीगा पहली बार सनबर्न के 13वें सीजन में मुंबई में परफॉर्म करते नजर आएंगे। रैपर मुंबई स्थित बीकेसी, एमएमआरडीए, में 29 नवंबर को परफॉर्म करेंगे।

इस बारे में टीगा ने कहा, "बीते साल नई दिल्ली में परफॉर्म करने का मेरा अनुभव बेहतरीन था। लेकिन मैं हमेशा से मुंबई में परफॉर्म करना चाहता था। मैंने सुना है कि हिप हॉप म्यूजिक उद्योग एक ऐसा क्षेत्र है, जिस पर सबकी नजर रहती है। ऐसे में सनबर्न द्वारा आयोजित इस कंसर्ट में परफॉर्म करने को लेकर और वहां अपने प्रशंसकों से मिलने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।"

टीगो ने अप्रैल, 2018 में नई दिल्ली में परफॉर्म किया था।

टीगा मुंबई में 'आयो', 'रैक सिटी', 'स्टील गोट ईट', 'मेक इट नेस्टी', 'टेंपरेचर' जैसे गाने गाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement