नई दिल्लीः आप एक सुबह जागते है और पता चलता है कि 90 के दशक की मशहूर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पियर्स भारत में विवादों से घिरी राधे मां की भक्त है, इससे ज्यादा चौकाने वाली बात और क्या होगी?
इस बात का खुलासा हुआ सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विट पर जहां राधे मां के एक फेक अकाउंट की फॉलोअर्स लिस्ट में ब्रिटनी भी शामिल मिलीं।
राधे मां के फैन द्वारा बनाए गये इस ट्विटर अकाउंट का नाम है 'Radhe Maa Bhakt' और इसके 1830 फालोअर्स है। ब्रिटनी स्पियर्स उनमें से एक हैं।
नीचे तस्वीर में कोने की तरफ ब्रिटनी का अकाउंट साफ-साफ दिख रहा है। अब क्या वो गलती से राधे मां के इस ट्विटर अकाउंट को फॉलो कर रही हैं या फिर वो वाकई में उनकी सच्ची भक्त हैं?
अभी तक सिर्फ भारतीय कलाकार ही राधे मां के भक्त के रूप में सामने आ रहे थे लेकिन अब इस सूची में मशहूर विदेशी पॉप स्टार ब्रिटनी स्पियर्स का शामिल होना काफी चौकाने वाला है।
अगली स्लाइड से देखिए ब्रिटनी की तस्वीरेें-